प्रयागराज, जुलाई 13 -- प्रयागराज। शहरवासियों को परिवार के साथ बेहतर वक्त गुजारने के लिए शहर में पब्लिक प्लाजा का निर्माण जल्द शुरू होगा। अरैल में शिवालय पार्क के पास लगभग 40 हजार वर्ग मीटर में पब्लिक प्लाजा बनाने के लिए प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात की सैद्धांतिक स्वीकृति मिल गई है। वैश्विक नगर अभ्युदय योजना के मद से संगम किनारे पब्लिक प्लाजा बनाने का प्रस्ताव नगर निगम ने प्रमुख सचिव को भेजा था। प्रमुख सचिव से सैद्धांतिक स्वीकृति मिलने के बाद नगर आयुक्त सीलम साईं तेजा ने पब्लिक प्लाजा का डीपीआर बनाने का निर्देश दिया है। नगर आयुक्त ने बताया कि शिवालय पार्क के पास पब्लिक प्लाजा का निर्माण होगा। इसके निर्माण पर 25 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। नगर निगम ने प्लाजा में बच्चों के खेलने के लिए जगह, गार्डेन, फूड कोर्ट, लाइट एंड साउंड शो ...