प्रयागराज, अगस्त 19 -- प्रयागराज। बारिश और बाढ़ में घाटों को कितनी क्षति पहुंची इसका आकलन तो बाद में होगा, लेकिन अरैल घाट के सिटिंग प्लाजा की छत टूट गई है। अरैल घाट पर दो सिटिंग प्लाज का महाकुम्भ के पहले जीर्णोद्धार किया गया। प्लाज की छत पर महंगे पत्थर लगाए गए। अगस्त के पहले सप्ताह में आई बाढ़ और तेज बारिश के चलते सिटिंग प्लाजा के ऊपर लगे पत्थर उखड़ गए। सिंचाई विभाग ने महाकुम्भ के पहले घाट का जीर्णोद्धार किया था। बाढ़ का पानी हटने और बारिश बंद होने के बाद सिटिंग प्लाजाके छत की मरम्मत कराई जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...