प्रयागराज, अगस्त 12 -- केंद्रीय अन्तर्स्थलीय मात्स्यिकी अनुसंधान संस्थान (सिफरी) की ओर से मंगलवार को अरैल घाट से गंगा में पांच हजार कार्प मछलियों का बीज छोड़ा गया। सिफरी के वैज्ञानिक डॉ. डीएन झा ने बताया कि कतला, रोहू और मृगल छोड़ा गया है। नमामि गंगे परियोजना के तहत गंगा और सहायक नदियों में कम हो रही मछलियों की प्रजातियों को बढ़ाने के उदेश्य से रैंचिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस मौके पर वन संरक्षक तुलसीदास शर्मा, डॉ. बीआर चौहान, डॉ. विकास कुमार, डॉ. वेंकटेश ठाकुर आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...