प्रयागराज, जनवरी 14 -- प्रयागराज। अरैल और संगम के बीच पांटून पुल नहीं बनाए जाने से प्रदेश सरकार के नगर विकास मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने नाराजगी जताई। माघ मेला क्षेत्र में पिछले दिनों तैयारियों की समीक्षा के दौरान मंत्री ने अरैल और संगम के बीच पांटून पुल बनाने के सिलसिले में पूछताछ की। बैठक में मौजूद एक इंजीनियर ने बताया कि मंत्री ने माघ मेला शुरू होने के पहले महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी के सुझाव पर मंत्री ने अरैल और संगम के बीच पांटून पुल बनाने का निर्देश दिया था। मंत्री ने कहा अगले साल माघ मेला में पुल बनाने का निर्देश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...