मैनपुरी, अप्रैल 26 -- क्षेत्र के ग्राम अरैन में कंबाइन मशीन से गेहूं कटने के बाद खेत में पड़ी गेहूं के आल (नरई) में आग लग गई। खेतों से आग की लपटें उठी तो किसान दौड़ पड़े। फायर ब्रिगेड कर्मियों को सूचना दी गई। फायर कर्मियों की मदद से जब तक आग बुझाई गई तब तक लगभग सौ बीघा नरई जलकर राख हो गई। जिससे किसानों को हजारों रुपये का नुकसान हुआ है। ग्राम अरैन में किसानों ने कंबाइन मशीन से गेहूं कटवा दिए थे। भूसा बनने के लिए गेहूं का आल (नरई) खेत में पड़ी थी। शनिवार को पूर्वाह्न 11 बजे के लगभग एक किसान पास में ही अपने खेत का घास-फूस जला रहा था। तभी आग गेहूं कटे खेतों में फैल गई। आग की जानकारी पाकर किसान पहुंच गए। जागीर चौकी प्रभारी योगेश कुमार, फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी मौके पर पहुंच गई। फायर कर्मियों ने पुलिस और ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया। ग...