नई दिल्ली, सितम्बर 23 -- जीएसटी रिफॉर्म्स का फायदा अब होंडा की पॉपुलर एसयूवी एलिवेट के ग्राहकों को भी मिल रहा है। कंपनी ने इस पॉपुलर मिड-साइज एसयूवी के सभी वैरिएंट्स की कीमतों में कटौती की है। नई कीमतों के बाद होंडा एलिवेट (Honda Elevate) अब 91,000 रुपये तक सस्ती हो गई है। इससे यह एसयूवी सीधे तौर पर हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस और मारुति ग्रैंड विटारा जैसी कारों को और कड़ी टक्कर देगी। आइए जानते हैं वैरिएंट वाइज होंडा एलिवेट की नई कीमतों के बारे में विस्तार से।कुछ ऐसा है एसयूवी का पावरट्रेन होंडा एलिवेट में पावरट्रेन के तौर पर 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 121bhp की अधिकतम पावर और 145Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। बता दें कि कार के इंजन में ग्राहकों को मैनुअल और ऑटोमेटिक, दोनों गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है।धांसू फीचर्स से ल...