नई दिल्ली, सितम्बर 8 -- दिग्गज कार निर्माता निसान ने भारतीय मार्केट में मौजूद अपने एकमात्र मॉडल मैग्नाइट की कीमतों में बड़ी राहत दी है। कंपनी ने यह फैसला GST रिफॉर्म्स 2.0 के बाद लिया है। इस फैसले के बाद निसान मैग्नाइट (Nissan Magnite) के टॉप वैरिएंट्स की कीमत एक लाख रुपये तक कम हुई है। यानी कि अब ये 5-स्टार GNCAP रेटेड एसयूवी पहले से कहीं ज्यादा किफायती हो गई है। बता दें कि मॉडल वाइज निसान मैग्नाइट के लिए यह छूट अलग-अलग है। आइए जानते हैं निसान मैग्नाइट के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।कुछ ऐसा है कार का पावरट्रेन अगर पावरट्रेन की बात करें तो इसमें 1.0-लीटर का नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 72bhp की अधिकतम पावर और 96Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। जबकि दूसरा 1.0-लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन से लैस है ...