नई दिल्ली, सितम्बर 13 -- मारुति सुजुकी ने अपनी पॉपुलर फैमिली कार वैगनआर पर बड़ी राहत दी है। दरअसल, हाल ही में लागू हुए जीएसटी रिफॉर्म्स 2.0 के बाद कंपनी ने वैगनआर के सभी वैरिएंट्स पर कीमतों में भारी कटौती की है। इस ऐलान के बाद मारुति वैगनआर पर ग्राहकों को 64,000 रुपये तक की बचत मिलेगी। यह कटौती वैरिएंट-वाइज अलग-अलग है। नए दाम 7 सितंबर, 2025 से लागू हो चुके हैं। बता दें कि मारुति वैगनआर मौजूदा समय में देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक कार है। आइए जानते हैं वैरिएंट वाइज जीएसटी में हुए कटौती के बारे में विस्तार से।इतनी है वैगनआर की कीमत कार में फीचर्स के तौर पर 7-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 4-स्पीकर म्यूजिक सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो और फोन कंट्रोल्स के साथ 14-इंच का अलॉय व्हील दिए गए हैं। इसके अलावा, सेफ्टी के लिए कार में ...