नई दिल्ली, सितम्बर 19 -- टाटा मोटर्स ने फेस्टिव सीजन से पहले अपने ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है। दरअसल, कंपनी ने प्रीमियम हैचबैक टाटा अल्ट्रोज (Tata Altroz) पर जीएसटी कट के बाद कीमतों में भारी कमी कर दी है। इस प्राइस कट से कार अब पहले से कहीं ज्यादा किफायती हो गई है। यानी अब अल्ट्रोज अब ग्राहकों को अलग-अलग वैरिएंट्स पर 98,000 रुपये तक की बचत के साथ मिलेगी। बता दें कि हाल में ही भारत एनसीएपी क्रैश टेस्ट में टाटा अल्ट्रोज को फैमिली सेफ्टी के लिए 5-स्टार रेटिंग मिली है।कुछ ऐसी है डिजाइन अल्ट्रोज में रिफ्रेश्ड फ्रंट एंड है जिसमें डे-टाइम रनिंग लाइट्स, फुल-एलईडी स्प्लिट हेडलाइट्स, एक नया ग्रिल और नया डिजाइन किया गया बम्पर है। वहीं, कार में फ्लश-फिटिंग इल्यूमिनेटेड डोर हैंडल और नए 16-इंच 5-स्पोक अलॉय व्हील शामिल हैं।धांसू हैं कार के फीचर्स कार...