नई दिल्ली, नवम्बर 24 -- होंडा ने अपनी पॉपुलर स्ट्रीटफाइटर बाइक CB750 Hornet का अपडेटेड 2026 वर्जन इंटरनेशनल मार्केट में पेश कर दिया है। इस बार कंपनी ने बाइक में कुछ ऐसे अपडेट्स किए हैं जो राइडिंग कम्फर्ट और टेक्नोलॉजी दोनों को अगले लेवल पर ले जाते हैं। सबसे बड़ा बदलाव है होंडा का नया e-Clutch सिस्टम जो राइडर्स को गियर शिफ्ट करने का झंझट काफी हद तक खत्म कर देता है। फिलहाल यह अपडेटेड CB750 Hornet केवल विदेशों में उपलब्ध है। उम्मीद है कि बहुत जल्द इसे भारत में भी लॉन्च किया जाएगा।पावरट्रेन में नहीं हुआ बदलाव नई CB750 Hornet में वही मौजूदा 755cc पैरेलल-ट्विन इंजन मिलता है जो 90bhp की पावर और 75Nm का टॉर्क देता है। नया e-Clutch सिस्टम इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल के जरिए क्लच ऑपरेशन को ऑटोमैटिक कर देता है। यानी राइडर बिना ज्यादा मेहनत किए गियर बदल सकत...