नई दिल्ली, अक्टूबर 6 -- फेस्टिव सीजन की शुरुआत हो चुकी है। ग्राहक ताबड़तोड़ कारों की बुकिंग कर रहे हैं। अगर आप भी इस फेस्टिव सीजन नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। दरअसल, देसी कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी में से एक पंच पर 1,58,000 रुपये तक का बेनिफिट्स ऑफर कर रही है। बता दें कि इस बेनिफिट्स में 1.55 लाख तक की जीएसटी टैक्स कटौती और 45,000 रुपये तक के दूसरे बेनिफिट्स शामिल हैं। डिस्काउंट की अधिक जानकारी के लिए ग्राहक अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं। आइए जानते हैं टाटा पंच के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।इतनी है पंच की कीमत टाटा पंच में 10.25-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, एंड्राइड ऑटो एंड एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, वायरलेस फोन चार्जर, ग्रैंड...