नई दिल्ली, सितम्बर 6 -- फेस्टिव सीजन से पहले ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। दरअसल, रेनॉल्ट इंडिया ने अपनी पूरी कार रेंज की कीमतों में बड़ी कटौती की है। कंपनी ने यह फैसला GST 2.0 रिफॉर्म्स के बाद लिया है। नई कीमतें 22 सितंबर, 2025 से लागू होंगी। यानी नवरात्रि से पहले ही लोग कम दाम पर कार खरीद पाएंगे। बता दें कि सबसे ज्यादा कटौती कंपनी की कॉम्पैक्ट एसयूवी रेनॉल्ट किगर में हुआ है। आइए जानते हैं पूरी खबर को विस्तार से।किगर की कीमतों में बड़ी कटौती इस कटौती की वजह से रेनॉल्ट किगर की कीमतों में वैरिएंट वाइज 53,695 रुपये से लेकर 96,395 रुपये तक की कमी आई है। इस फैसले के बाद रेनॉल्ट किगर की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत अब 5.76 लाख रुपये रखी गई है। बता दें कि किगर का मुकाबला मार्केट में हुंडई वेन्यू, मारुति ब्रेजा, टाटा नेक्सन, किआ सोनेट और निसान ...