नई दिल्ली, दिसम्बर 7 -- अगर आप साल 2025 खत्म होते-होते नई एसयूवी घर लाना चाह रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। दरअसल, हुंडई अपनी पॉपुलर मिड-साइज एसयूवी अल्काजार पर दिसंबर, 2025 में बंपर छूट दे रही है। बता दें कि ग्राहक हुंडई अल्काजार (Hyundai Alcazar) खरीदने पर इस दौरान अधिकतम 40,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। डिस्काउंट की अधिक जानकारी के लिए ग्राहक अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं। आइए जानते हैं हुंडई की इस एसयूवी के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।धांसू है एसयूवी के फीचर्स हुंडई अल्काजार में फीचर्स के तौर पर 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, बोस प्रीमियम साउंड सिस्टम और पैनोरमिक सनरूफ भी दिया गया है। इसके अलावा, एसयूवी में वायरलेस चार्जर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, कनेक...