नई दिल्ली, अगस्त 7 -- टीवीएस ने हाल में ही अपने अपकमिंग TVS M1-S इलेक्ट्रिक स्कूटर का पहला टीजर जारी किया है। ये स्कूटर असल में सिंगापुर बेस्ड EV स्टार्टअप ION Mobility के साथ मिलकर बनाए गए Ion M1-S का रीबैज वर्जन है। न्यूज वेबसाइट gaadiwaadi में छपी एक खबर के अनुसार, ग्राहकों को स्कूटर में 150 किलोमीटर रेंज मिल सकती है। बता दें कि इस स्कूटर को जल्दी ही इंडोनेशिया में लॉन्च किया जाएगा। अब देखना दिलचस्प होगा कि कंपनी इस स्कूटर को भारत में लॉन्च करती है या नहीं।धांसू होंगे फीचर्स इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 7-इंच का कलर डिस्प्ले, स्मार्ट कनेक्टिविटी, रिवर्स मोड, राइडिंग मोड्स, ट्विन LED हेडलाइट्स के साथ DRLs और कीलेस ऑपरेशन जैसे काफी एडवांस फीचर्स मिलते हैं। वहीं, सस्पेंशन के लिए इसमें आगे टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे डुअल शॉकर विद प्रीलोड एडजस...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.