नई दिल्ली, नवम्बर 18 -- दिग्गज टू-व्हीलर निर्माता कंपनी कावासाकी ने इस नवंबर बाइक लवर्स के लिए जबरदस्त ऑफर निकाल दिया है। कंपनी अपनी चार पॉपुलर बाइक्स Ninja 1100SX, Versys-X 300, Ninja 500 और Ninja 300 पर 55,000 रुपये तक का फायदा दे रही है। ये फायदे कैशबैक वाउचर के रूप में मिलेंगे जिन्हें एक्स-शोरूम कीमत पर सीधे एडजस्ट किया जा सकता है। एचटी ऑटो में छपी एक खबर के अनुसार, यह ऑफर 30, नवंबर तक चलने वाला है। यानी प्रीमियम बाइक खरीदने का यह सही टाइम माना जा रहा है।यहां मिल रहा 55000 का फायदा सबसे बड़ा फायदा Ninja 1100SX पर है। इस पर पूरे 55,000 रुपये का वाउचर मिल रहा है। यह कावासाकी की दमदार स्पोर्ट-टूरर बाइक है जिसमें 1,099cc का इनलाइन-4 इंजन, ट्रैक्शन कंट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल, राइड मोड्स और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी जैसे फीचर मिलते हैं। हाईवे राइ...