नई दिल्ली, मई 5 -- निकट भविष्य में नई प्रीमियम एमपीवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। दरअसल, जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया ने आज M9 के फीचर्स और टेक्नोलॉजी का खुलासा कर दिया है। बता दें कि एमजी M9 को जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाएगा। इसे ब्रांड के प्रीमियम सेलेक्ट डीलरशिप पर बेचा जाएगा। एमजी M9 के लिए प्री-बुकिंग ऑफिशियल वेबसाइट पर 51,000 रुपये की टोकन राशि के साथ पहले से ही शुरू हो चुकी है।धांसू हैं एमपीवी का केबिन कंपनी ने खुलासा किया है कि M9 16-वे एडजस्टेबल सीटों से लैस है जिसमें आठ मसाज मोड, सीट वेंटिलेशन और हीटिंग फंक्शन हैं। यह एक पैनोरमिक सनरूफ, 64-कलर की एम्बिएंट लाइटिंग सिस्टम और 12-स्पीकर साउंड सिस्टम के साथ भी आता है। इंटीरियर ट्रिम में फ्रेश ब्लैक और कॉन्यैक ब्राउन अपहोल्स्ट्री शामिल हैं। यह भी पढ़ें- ...