नई दिल्ली, सितम्बर 6 -- फेस्टिव सीजन से ठीक पहले ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। रेनॉल्ट इंडिया ने अपनी पूरी कार रेंज की कीमतों में भारी कटौती का ऐलान किया है। कंपनी ने यह कदम GST 2.0 रिफॉर्म्स के तहत उठाया है जिसका सीधा फायदा ग्राहकों को मिलेगा। नई कीमतें 22 सितंबर 2025 से लागू होंगी। इसी क्रम में कंपनी ने अपनी पॉपुलर 7-सीटर रेनॉल्ट ट्राइबर की कीमतों में भी वैरिएंट वाइज 80,000 रुपये से ज्यादा तक की कटौती की है। आइए जानते हैं ट्राइबर के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।नई कीमत सिर्फ 5.76 लाख इस फैसले के बाद रेनॉल्ट ट्राइबर की कीमतों में भी बड़ी कमी आई है। अब इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.76 लाख रुपये हो गई है। वैरिएंट के हिसाब से देखें तो ट्राइबर की कीमतों में 53,695 रुपये से लेकर 80,195 रुपये तक की कटौती की गई है। इस...