नई दिल्ली, जून 23 -- भारतीय ग्राहकों के बीच महिंद्रा बोलेरो हमेशा से पॉपुलर एसयूवी रही है। अब कंपनी महिंद्रा बोलेरो की बिक्री को बढ़ाने के लिए इसके अपडेटेड वर्जन को मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बता दें कि महिंद्रा बोलेरो फेसलिफ्ट (Mahindra Bolero Facelift) को कई बार भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नई बोलेरो की एंट्री मार्केट में अगस्त, 2025 में हो सकती है। अगर बदलाव की बात करें तो नई बोलेरो में ग्राहकों को पहली बार पैनोरमिक सनरूफ मिल सकता है। आइए जानते हैं अपकमिंग एसयूवी के संभावित फीचर्स के बारे में विस्तार से।कुछ ऐसी होगी डिजाइन एक्सटीरियर की बात करें तो नई बोलेरो में फ्लश-माउंटेड डोर हैंडल होंगे। जबकि सामने की ओर गोलाकार प्रोजेक्टर-स्टाइल हेडलैम्प्स होंगे जिन्हें फिर से तैय...