नई दिल्ली, फरवरी 16 -- नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 25 फुट चौड़े फुटओवर ब्रिज तक जाने वाली 42 सीढ़ियां 18 लोगों के लिए काल साबित हुई। प्लेटफॉर्म नंबर 14 से 16 पर जाने के लिए यह एकमात्र रास्ता था। जब 14 नंबर प्लेटफॉर्म पर खड़े हजारों लोग 16 नंबर पर जाने के लिए सीढ़ियों पर चढ़ने लगे। वहीं बड़ी संख्या में लोग नीचे भी उतर रहे थे। इस दौरान कुछ लोग गिर गए, जिन्हें कुचलते हुए भीड़ निकलती रही। इस भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई और एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। यह दुर्घटना शनिवार रात 9:55 बजे हुई। महाकुंभ जाने के लिए जब हजारों यात्री स्टेशन पर उमड़े थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रेन की घोषणाओं में गड़बड़ी के कारण भ्रम की स्थिति पैदा हो गई।दिल्ली पुलिस ने कहा कि यह भ्रम इसलिए हुआ क्योंकि ट्रेनों की घोषणा में 'प्रयागराज' से शुरू होने वाला नाम ए...