नई दिल्ली, दिसम्बर 14 -- दिल्ली के रामलीला मैदान में 'वोट चोर गद्दी छोड़' मेगा रैली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने का भाजपा और पीएम मोदी पर पर जमकर निशाना साधा। देश को आजाद कराने में कांग्रेस के योगदान को गिनाते हुए खड़गे ने कहा- "अरे तब मोदी पैदा भी नहीं हुआ था, अमित शाह बच्चा था..." इसके साथ ही भागवत और गोलवलकर का जिक्र करते हुए भाजपा पर विचारधाराओं की लड़ाई कराने का आरोप लगाया।भागवत, गोलवलकर के विचार देश को खत्म कर देंगे खड़गे ने रैली में कहा- कांग्रेस पार्टी की विचारधारा ही देश को बचा सकती है। भागवत और गोलवलकर की विचारधारा या मनुस्मृति की विचारधारा देश को बचाएंगी नहीं बल्कि खत्म कर देंगी। इसके बाद भाजपा और मोदी पर बरसते हुए कहा- उसी रास्ते पर मोदी और भाजपा चल रही है। आहिस्ता-आहिस्ता ये लोग संविधान को खत्म करने की कोशिश कर ...