नई दिल्ली, अक्टूबर 19 -- पर्थ में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज के पहले मैच में विराट कोहली, रोहित शर्मा जैसे धुरंधरों से सज्जित भारत की शीर्ष बल्लेबाजी धराशायी हो गई। मार्च में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल के बाद रोहित और कोहली पहली बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने उतरे लेकिन दोनों ही बुरी तरह नाकाम रहे। हिटमैन तो 8 रन बनाए लेकिन किंग कोहली खाता तक नहीं खोल पाए। बारिश से प्रभावित मैच के दौरान रोहित शर्मा नए-नवेले वनडे कप्तान शुभमन गिल के साथ पॉपकॉर्न खाते दिखे। कैमरे का फोकस जैसे ही दोनों पर हुआ तब कॉमेंट्री कर रहे अभिषेक नायर बोल पड़े- अरे भाई उसे पॉपकॉर्न मत दे। टेस्ट और टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों से संन्यास ले चुके रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत के पूर्व असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर की ही निगरानी में कड़ी ट्रेनिंग ली थी। दो...