हाथरस, अक्टूबर 3 -- हाथरस। शहर के रामलीला मैंदान में चल रहे रामलीला महोत्सव के तहत गुरुवार को कृष्ण लीला में सुदामा जी के द्वारिका पहुंचने की लीला का मंचन श्रीधाम व्रंदावन की राधादामोदर लीला मंडली के कलाकारों के द्वारा किया गया। इस लीला को देखकर श्रध्दालु मंत्र मुग्ध हो गए। शहर के रामलीला मैदान में चल रहे महोत्सव के तहत कृष्ण लीला में सुदामा जी को संदीपनी ऋषि के द्वारा दिए गए दरिद्रता के श्राप के चलते वह काफी गरीब थे। वह भिक्षा मांगकर जीवन यापन करते थे। उनको दरिद्रता के श्राप के चलते भिक्षा भी नहीं मिलती थी। इस कारण परिवार का जीवन यापन करना कठिन हो गया। एक दिन भगवान कृष्ण भिक्षा मांगने के लिए ब्राहमण वेश में सुदामा के घर आते हैं। सुदामा की पत्नी सुशीला से कहा कि भिक्षाम दे ही। इस पर पत्नी सुशीला से भगवान ने कहा कि सुदामा जी के मित्र द्वार...