इंदौर, जुलाई 31 -- इंदौर के हिंगोनिया खुर्द गांव से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। शादी के कुछ दिनों बाद दुल्हन के मुंह से 'या अल्लाह' और 'अल्लाह कसम' जैसे शब्द निकले, जिसे सुनकर पूरा परिवार हैरान हो गया। दरअसल लड़की ने खुद को ब्राह्मण और अविवाहित बताकर शादी रचाई थी। दुल्हन ने अपना नाम निकिता बताया। इस शादी के लिए लड़के के परिवार ने ढाई लाख रुपये खर्च किए। लेकिन शादी के कुछ दिन बाद ही दुल्हन का असली चेहरा सामने आया। उसने अपना नाम नाजिया बताया और स्वीकार किया कि वह पहले से शादीशुदा है और एक पांच साल के बच्चे की मां है।कैसे शुरू हुआ यह ड्रामा? युवक के भाई की मुलाकात मुकेश मराठा नाम के व्यक्ति से हुई, जिसने शादी का प्रस्ताव लाया। मुकेश ने कोमल पठान और नेहा नाम की दो युवतियों से परिवार की मुलाकात करवाई। कोमल ने दावा किया कि निकिता ब्राह्मण ...