नई दिल्ली, जुलाई 1 -- लगभग नौ साल के लंबे अंतराल के बाद, दिल्ली के ऐतिहासिक पुराना किला झील पर बोटिंग की शुरुआत सोमवार को फिर से हो गई। यह नया आकर्षण पर्यटकों को मुगलकालीन किले की खूबसूरती को झील के रास्ते से अलग-अलग एंगल से निहारने का मौका दे रहा है। अधिकारियों के अनुसार, यह सेवा अभी दो महीने के लिए ट्रायल के तौर पर शुरू की गई है और इसे औपचारिक रूप से 1 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा।सभ्यता फाउंडेशन के साथ नया करार भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के एक अधिकारी ने बताया कि बोटिंग एक्टिविटी के लिए सभ्यता फाउंडेशन के साथ एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए हैं। रिसीकेस इंफ्रा की दिल्ली ब्रांच के मालिक ऋषिकेश चौधरी, जो इस प्रोजेक्ट को सभ्यता फाउंडेशन के लिए संचालित कर रहे हैं, ने कहा, 'हम अभी दो महीने का कमर्शियल ट्रायल कर रहे हैं। इसका मुख्य उद्देश्...