टोंक, सितम्बर 27 -- शुक्रवार सुबह टोंक बस स्टैंड पर अचानक हड़कंप मच गया। वजह थी-राजस्थान के डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा का अप्रत्याशित निरीक्षण। बैरवा किसी घोषणा के बिना स्टैंड पहुंचे और सीधे रोडवेज बस में निरीक्षण के लिए चढ़ गए। लेकिन जो दृश्य वहां सामने आया, उसने सभी को चौंका दिया। बस का परिचालक उन्हें पहचान ही नहीं पाया। कुछ सेकंड तक सब ठहरे रहे। फिर स्टाफ ने परिचालक को बताया कि ये डिप्टी CM हैं। सुनते ही परिचालक सम्मान स्वरूप उनके पैर छूने के लिए झुका। यात्रियों की नजरों के सामने यह नजारा किसी फिल्मी सीन से कम नहीं था। डिप्टी CM बैरवा ने बस में चढ़ते ही सवाल-जवाब शुरू कर दिए। परिचालक और स्टाफ को उनके सवालों के जवाब देते हुए पसीना आ गया। बैरवा ने यात्रियों से भी बातचीत की और जानने की कोशिश की कि रोजमर्रा की समस्याएं क्या हैं। हर जवाब पर...