मधुबनी, सितम्बर 1 -- बेनीपट्टी, निज प्रतिनिधि। अरेर थाना के अरेर हाट पर हुई गणेश पूजा में आयोजित ऑर्केस्ट्रा एवं मूर्ति विर्सजन के समय दो पक्षों में हुई मारपीट में दोनो पक्ष से चार लोग घायल हो गये। मामले को लेकर दोनो पक्षों में तनाव बना हुआ है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। घटना स्थल के बारे में स्थानीय लोगों ने बताया कि अरेर हाट पर गणेश पूजा के दौरान आर्केस्ट्रा का कार्यक्रम चल रहा था जिसमें सिुनआरा गांव के एक युवक के साथ मारपीट की गई। सिससे सिनुआरा गांव के लोग आक्रोशित थे। शनिवार को जब मूर्ति विसर्जन के लिए जुलूस हुसैन मंदिर से लौट रहा था तो सिनुवारा गांव के कुछ युवकों ने हमला बोलकर भसान में रहे अरेर हाट के लोगों के साथ मारपीट की जिसमें दो लोग घायल हो गये। अरेर थानाध्यक्ष आनंद शंकर गौरव ने बताया कि गणेश पूजा में बिना अनुमति लिये आर्क...