मधुबनी, सितम्बर 8 -- बेनीपट्टी, निज प्रतिनिधि। अरेर के बच्चा झा जनता उच्च विद्यालय परिसर में आज (सोमवार) एनडीए की होने वाली कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी का जायजा लेने बेनीपट्टी के विधायक विनोद नारायण झा, एमएलसी घनश्याम ठाकुर एवं घटक दल में शामिल पांचों पार्टी के जिलाध्यक्ष सम्मेलन स्थल पहुंचे। बनाये जा रहे पंडाल, बैठने की व्यवस्था, पेयजल की व्यवस्था्र शौचालय की व्यवस्था आदि का जायजा लेते हुए बताया कि यह सम्मेलन ऐतिहासिक होगा। विधायक विनोद नारायण झा ने बताया कि सम्मेलन में प्रदेश से स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय, पूर्व मंत्री व सांसद राम कृपाल यादव, झंझारपुर के सांसद रामप्रीत मंडल एवं प्रदेश मंत्री रविंद सिंह उपस्थित होंगे। बताया कि सम्मेलन में बिहार के विकास, बजट में विकास के लिए आवंटित राशि, केंद्र द्वारा बिहार के लिए किये जा रहे प्रयास ...