मोतिहारी, जुलाई 11 -- अरेराज, निसं। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच दीप प्रज्ज्वलित कर अरेराज के श्रावणी मेले का उदघाटन गोविंदगंज विधायक, डीएम व एसपी ने सन्युक्त रूप से किया।। महामण्डलेश्वर व सोमेश्वर पीठाधीश्वर स्वामी रविशंकर गिरि जी महराज ने विधायक सुनिल मणि तिवारी, डीएम सौरभ जोरवाल व एसपी स्वर्ण प्रभात सहित अन्य अतिथियो को धार्मिक ग्रन्थ गीता रामायण व अंगवस्त्रम प्रदान कर अभिनन्दन किया। अपने सम्बोधन में गोविंदगंज विधायक सुनील मणि तिवारी ने मेला की तैयारी व सफलता को लेकर प्रशासन व मन्दिर प्रबंधन को साधुवाद देते हुए अरेराज वासियों से कांवरियों की सेवा भाव करने की दिशा में तत्पर रहने का आह्वान किया। मेला ड्यूटी पर तैनात किए गए दंडाधिकारियों व सुरक्षाकर्मियों को सम्बोधित करते हुए डीएम सौरव जोरवाल ने कहा कि मेला ड्यूटी में ड्यूटी करने वाले दंडाधिक...