मोतिहारी, नवम्बर 28 -- अरेराज, निज प्रतिनिधि। गोविन्दगंज थाना क्षेत्र के कौवाहा गांव के एक बन्द घर का ताला तोड़ लाखों की आभूषण चोरी कर लेने का मामला प्रकाश में आया है। घटना कब की है, यह स्पष्ट नहीं है। शुक्रवार को गोविन्दगंज थाना में अज्ञात के विरुद्ध चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी। गोविन्दगंज थानाध्यक्ष राजू कुमार मिश्रा ने बताया कि कौवाहा गांव के मनीष मिश्रा के परिवार को लोग दूसरे प्रदेश में रहते हैं। जिसके कारण उनके घर में ताला बंद रहता है। बंद घर का ताला तोड़ अज्ञात चोरों ने घटना को अंजाम दिया। मामले की जानकारी होने पर गृह स्वामी घर आये। घर का सामान इधर उधर बिखरा हुआ था। गोदरेज का ताला तोड़ चोर आभूषण चोरी कर लिये थे। मामले में गृह स्वामी ममता मिश्रा पति मनीष मिश्रा ने अज्ञात चोरों के खिलाफ सोने के लाखों के आभूषण चोरी कर लेने की प्राथमि...