मोतिहारी, सितम्बर 23 -- अरेराज निस। बिहार पर्यटन विभाग के सौजन्य से अरेराज में मंगलवार से दो दिवसीय श्री सोमेश्वर नाथ महोत्सव आयोजित होगा। जिला प्रशासन की ओर से महोत्सव की सम्पूर्ण तैयारी पूरी कर ली गयी है। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद राधा मोहन सिंह व गोविंगंज विधायक विधायक सुनील मणि तिवारी शाम 06 बजे वैदिक मंत्रोच्चार के बीच दीप प्रज्ज्वलित कर महोत्सव का शुभारम्भ करेंगे। एसडीओ के द्वारा स्थानीय अधिकारियों के साथ तैयारी पूरी कर लिएजाने के संदर्भ में कार्यक्रम स्थल का जायजा भी लिया गया। विधायक ने बताया कि मंगलवार की शाम दीप प्रज्ज्वलन के साथ महोत्सव का शुभारम्भ किया जाएगा। इसके पश्चात सात बजेसे रात्रि के साढ़े नौ बजे तक भाजपा के पूर्व सांसद व सुपर स्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ की भक्तिपूर्ण प्रस्तुति का अरेराज वा...