मोतिहारी, जुलाई 21 -- अरेराज, निप्र.। पटना बेतिया स्टेट हाइवे पर शनिवार की देर शाम अरेराज थाना क्षेत्र के हरदिया गांव के पास तेज रफ्तार एक ट्रक की चपेट में आने से एक साइकिल सवार अधेड़ व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी मौत इलाज के दौरान देर रात हो गयी। मृतक की पहचान अरेराज थाना क्षेत्र के वार्ड नम्बर तीन न्यू कॉलोनी के लालबाबू साह के रूप में हुई। अरेराज पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। मामले को लेकर मृतक का भतीजा विनोद साह पिता योगी साह ने अरेराज थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है। मिली जानकारी के अनुसार लालबाबू साह की दुकान घटना स्थल से कुछ ही दूरी पर बेतिया रोड में ही है। वह दुकान से न्यू कॉलोनी स्थित अपने घर साइकिल से जा रहा था। उसी दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रक से ठोकर लग गयी। पुलिस व स्थानीय लोगों के ...