मोतिहारी, मार्च 12 -- अरेराज,निसं। प्रारंभिक व मध्य विद्यालयों में बुधवार से दो पालियों में वर्ग 03 से 08 कक्षा तक के नामांकित बच्चों की आज परीक्षा होगी। सभी 110 विद्यालयों में नामांकित 21 हजार बच्चों के लिए प्रधान शिक्षकों द्वारा बीआरसी कार्यालय अरेराज से प्रश्नपत्रों का उठाव कर लिया गया है। बीइओ सत्येंद्र कुमार ने बताया कि किसी भी केंद्र पर प्रश्न पत्रों की कमी नहीं होसके इसका अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। बीआरपी योगेंद्र पांडेय ने बताया कि प्राथमिक विद्यालयों की संख्या 60 है जबकि मध्य विद्यालयों की संख्या 50 है। इन विद्यालयों में वार्षिक मूल्यांकन परीक्षा का आयोजन करने के लिए प्रश्नपत्रों की आपूर्ति कर दी गयी है। बुधवार को प्रथम पाली में वर्ग 03 से 05 जबकि द्वितीय पाली में वर्ग छह से आठ के छात्रो के लिए गणित की परीक्षा...