मोतिहारी, जून 9 -- अरेराज। अनुमंडल मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्र स्थित सोलह प्लस टू विद्यालयो में 11वीं कक्षा में नामांकन की प्रक्रिया आरम्भ करने का निर्देश जारी किया गया है लेकिन पठन पाठन आरम्भहोते ही शिक्षकों की कमी का दंश छात्र छात्राओं को झेलना पड़ सकता है। अरेराज के 16 प्लस टू विद्यालयों में लगभग चार पुरानेप्लस टू विद्यालयो को छोड़ दिया जाय तो शेष बचे एक दर्जन प्लस टू विद्यालयों में साइंस आर्ट्स विषयों में शिक्षकों को भारी कमी देखने को मिल रही है। इन प्लस टू स्कूलों में कई महत्वपूर्ण विषयों में शिक्षक नहीं है। उत्क्रमित माध्यमिक प्लस टू विद्यालय बहादुरपुर केप्रधान शिक्षक अमरेंद्र प्रसाद के अनुसार विज्ञान विषयों जैसे विज्ञान,गणित,गृहविज्ञान आदि विषयों में शिक्षकों की संख्या शून्य है। उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय झखडा में भी आर्ट्स के मनो...