मोतिहारी, मई 4 -- अरेराज निस। मुख्यमंत्री सुरक्षित शनिवार को अरेराज के सरकारी वद्यिालयों में शक्षिक अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।संगोष्ठी में वद्यिालय केविकास व शैक्षणिक वातावरण को बनाये रखने की दिशा में अभिभावकों सहित वद्यिालय शक्षिा समिति के सदस्यों के विचार आमंत्रित किये गए। राजकीय उत्क्रमित मध्य वद्यिालय लोकनाथपुर के एचएम वद्यिासागर की उपस्थिति में अभिभावकों व शक्षिा समिति के सचिव सीता देवी ने छात्र हित में वद्यिालय भवन की चहारदीवारी कराने,वद्यिालय की भूमि को अतक्रिमण मुक्त कराने की दिशा में विचार विमर्श किया गया। वद्यिालय के दो शौचालय के ध्वस्त होने पर भी चन्तिा जताई गई। राजकीय उत्क्रमित मध्य वद्यिालय बीएमसी रढ़िया उर्दू में भी शक्षिक अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। अभिभावकों ने वद्यिालय परिसर, वर्ग-कक्ष, पोषण-पाटिका एवं शौ...