मोतिहारी, अगस्त 31 -- पताही,निसं। तेरस व चतुर्दशी पर होने वाले जलाभिषेक को लेकर प्रखंड के संगम स्थल देवापुर बेलवा घाट से शनिवार की सुबह जल बोझी कर कांवरियों का पहला जत्था डीजे पर झूमते नाचते अरेराज सोमेश्वर नाथ महादेव मंदिर में जलाभिषेक के लिए निकला। कांवरियों की सुविधा के लिए प्रशासन निरंतर कार्य कर रही है। मूल रूप से कांवरियों का जत्था आगामी एक और दो सितंबर से चलेंगे पर दूर दराज के लोकल कांवरियों का जत्था धीरे धीरे संगम स्थल से जल बोझी कर निकलना शुरू कर दिया है। संगम घाट से अरेराज सोमेश्वर नाथ महादेव मंदिर तक जाने वाली मुख्य सड़क पर अभी भी बहुत स्थानों पर सड़क किनारे गंदगी है साथ ही सड़क को अतिक्रमण कर कही बालू तो कही मिट्टी तो कही दुकानें लगा कर लोग बैठे हैं। जबकि प्रति वर्ष एक सप्ताह पूर्व ही सड़कों के अतिक्रमण को खाली करने के लिए स्थानीय...