मोतिहारी, नवम्बर 4 -- अरेराज। मलाही थाना क्षेत्र के चटिया धूप टोला गांव के एक महिला की मौत सर्पदंश से मंगलवार की अहले सुबह हो गयी।जिसके शव का पोस्टमार्टम मलाही पुलिस ने कराकर परिजनों को सौप दी। मृतका चटिया धूप टोला गांव के दरोगा साह की पत्नी अलका देवी देवी(40) थी। मलाही थानाध्यक्ष करण कुमार सिंह ने बताया कि उक्त महिला सोमवार को चटिया दियारा में घास व झाड़ी काटने गयी थी। उसी दौरान उक्त महिला को विषधर सांप ने डस लिया।जिसका इलाज स्थानीय स्तर पर कराया गया। परन्तु सही इलाज नहीं कराने के कारण सर्पदंश के चौबीस घन्टे अंदर ही उसकी मौत हो गयी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...