मोतिहारी, फरवरी 5 -- अरेराज, निसं। ई शिक्षा कोष पर एमडीएम संचालन की रिपोर्ट इन्ट्री नहीं करने वाले 21 विद्यालयों पर कार्रवाई की गई है।डीपीओ पीएम पोषण योजना प्रह्लाद कुमार गुप्ता ने सभी प्रधान शिक्षकों से 48 घण्टे के भीतर स्पष्टीकरण मांगते हुए कहा है कि निदेशालय के द्वारा की गई समीक्षा के क्रम में पाया गया है कि विगत 04 फरवरी को निर्धारित समय अपराहन तीन बजे के बदले चार बजे तक भी प्रधान शिक्षकों द्वारा एमडीएम संचालन के डेटा की प्रविष्टि नहीं की गई थी। यह भी कहा गया है कि ईिशक्षा कोष पर प्रविष्टि नहीं करने के मामले की भविष्य में पुनरावृत्ति पुन: नही होनी चाहिए। अन्यथा वेतन में कटौती करते हुए विभागीय कार्रवाई भी की जा सकती है। जिन 21 विद्यालयों के प्रधान शिक्षकों से 48 घण्टे के भीतर स्पष्टीकरण की मांग की गई है उनमें एनपीएस दामोदरपुर पोखरा टोल...