मोतिहारी, जून 17 -- अरेराज निज प्रतिनिधि। अरेराज थाना की पुलिस ने सोमवार को हरसद्धिि थाना क्षेत्र के जगापाकड़ गांव में कुर्मी की। अरेराज थानाध्यक्ष विभा कुमारी ने बताया कि गोवन्दिगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की एक छात्रा अरेराज कॉलेज में पढ़ने आयी थी। उसी दौरान हरसद्धिि थाना क्षेत्र के जगापाकड़ गांव के सुखाडी पासवान का पुत्र राजन पासवान उसे बहला फुसलाकर भगा ले गया। जिसको लेकर उक्त छात्रा की अपहरण करने की प्राथमिकी अरेराज थाना में दर्ज करायी गयी। नामजद अभियुक्त न्यायालय से दूर रहा। जिसको लेकर न्यायालय से कुर्की का आदेश प्राप्त होने पर आरोपित के घर की कुर्की की गयी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...