लोहरदगा, अप्रैल 29 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा किस्को प्रखंड के अरेया में जलापूर्ति योजना चार साल से अधर में है। पंचायत के ग्रामीणों की शिकायत पर लोहरदगा लोकसभा के सांसद सुखदेव भगत के निजी सहायक आलोक कुमार साहू आरेया पंचायत के ग्राम तेतरदाड़, चरहु,निरहू गांवों का दौरा कर वहां के ग्रामीणों से रूबरू हुए। ग्रामीणों ने बताया कि चार वर्ष पूर्व रेया ग्रामीण जलापूर्ति योजना प्रारंभ हुआ था जो आज तक नहीं बना है। तेतरड़ांड एवं अरेया में टंकी का निर्माण किया जा चुका है । पाइप कनेक्शन भी गांव में लगभग कर दिया गया है। इसके बावजूद भी एक वर्षों से काम अधूरा पड़ा है। ग्रामीणों ने अविलंब जलापूर्ति योजना चालू कराने की मांग की।गर्मी के मौसम में शुद्ध पानी के लिए जनता त्रस्त है तो दूसरी और विभागीय अधिकारी मस्त हैं। श्री साहू ने कहा कि मंगलवार को होने वाली...