धनबाद, नवम्बर 24 -- धनबाद, विशेष संवाददाता सीटू झारखंड राज्य सम्मेलन के अंतिम दिन 43 सदस्यीय पदाधिकारी और 70 सदस्यीय राज्य कमेटी का चुनाव किया गया। अरूप चटर्जी अध्यक्ष, विश्वजीत देव महासचिव और प्रतीक मिश्र कोषाध्यक्ष चुने गए। राज्य कमेटी के संरक्षक का पद जेसीएमयू के लिए रिक्त रखा गया है। झारखंड में मजदूर आंदोलन को व्यापक दिशा देने एवं सीटू को विभिन्न सेक्टरों के श्रमिकों का प्रतिनिधि संगठन बनाने की कार्ययोजना के साथ सम्मेलन रविवार को कोयलानगर में संपन्न हो गया। सम्मेलन में कोयला, लौह अयस्क, इस्पात, बिजली, कॉपर, बाक्साइट, पत्थर, निर्माण, ट्रांसपोर्ट, माईका, बीड़ी सेक्टर समेत विभिन्न परियोजनाओं जैसे आंगनबाड़ी, मिड डे मिल वर्कर, निविदा संविदा अनुबंध आधारित नर्सेज यूनियनों के 347 निर्वाचित प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। कोल इंडिया की बीसीसीएल, ...