एटा, जून 13 -- जीटी रोड अरूणानगर के सामने पेड़ के नीचे बैठे अधेड़ को ट्रक ने रौंद दिया। टक्कर लगने से मौके ही मौत हो गई। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम गृह भेजा है। पोस्टमार्टम गृह पहुंचे घरवालों में कोहराम मच गया। अन्य सड़क हादसों में दो लोग घायल हो गए। कोतवाली जलेसर के जवाहरगंज मंडी निवासी पप्पू (55) पुत्र सल्लूलाल उर्फ शिवलाल वर्तमान में कांशीराम कालोनी में रहते थे। गुरूवार शाम को जीटी रोड अरूणानगर के सामने पेट्रोल पंप के पास पेड़ की छांव में बैठे हुए थे। बताया जा रहा है कि वहीं पर ट्रक ने रौंद दिया। टक्कर लगने से अधेड़ की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम गृह भेजा है। घरवालों ने बताया कि बहन के घर पर रहते थे जूता, चप्पल सही करने का काम करते थे। अन्य सड़क हादस...