जमुई, जुलाई 19 -- जमुई । नगर पतिनिधि जिले के बरहट प्रखंड के मलयपुर बस्ती स्थित कायस्थ टोला में शुक्रवार को समाजसेवी अरुण कुमार सिन्हा की 14वीं पुण्यतिथि उनके पैतृक आवास पर श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। इस अवसर पर परिजनों समेत बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक और गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत स्व. सिन्हा के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर व पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। इस दौरान उपस्थित वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि अरुण कुमार सिन्हा समाजसेवा के प्रति समर्पित और सरल स्वभाव के व्यक्ति थे। उनका व्यवहार सबको जोड़ने वाला था और यही कारण रहा कि समाज के सभी वर्गों में वे समान रूप से लोकप्रिय थे।वक्ताओं ने यह भी कहा कि वे हमेशा समाजहित की बात करते थे और कभी भी किसी प्रकार के भेदभाव में विश्...