मैनपुरी, जनवरी 30 -- नगर के देवपुरा स्थित यूएस मेमोरियल पब्लिक स्कूल में पढ़ाई कर रहे छात्र अरुण कुमार ने राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल में प्रवेश पाया है। राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल में कक्षा 6 में प्रवेश के लिए अरुण ने परीक्षा दी थी। परीक्षा पास करने पर गुरुवार को स्कूल में छात्र अरुण का माला पहनाकर स्वागत किया गया। यूएस मेमोरियल पब्लिक स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर विक्रम राठौर ने छात्र अरुण कुमार का स्वागत किया और उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। विक्रम राठौर ने बताया कि पूरे देश में सिर्फ पांच राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल हैं। जिसमें एडमिशन के लिए पूरे भारत में कुल 336 सीटें थी। जिसमें अरुण कुमार ने प्रवेश के लिए परीक्षा पास कर बड़ी उपलब्धि हासिल की है। राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल प्रवेश परीक्षा को मिनी यूपीएससी के नाम से भी जाना जाता है। अरुण के...