गुड़गांव, नवम्बर 25 -- गुरुग्राम। जीएमडीए के मुख्य अभियंता अरुण धनखड़ ने सोमवार को हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) में मुख्य अभियंता (बिजली) का पदभार ग्रहण कर लिया। इससे जीएमडीए में मुख्य अभियंता का पद रिक्त हो गया है। मई माह में उनका तबादला जीएमडीए से हो गया था। वहीं, जीएमडीए के मुख्य कार्यकारी अभियंता श्यामल मिश्रा के तबादले के बाद यह पद पिछले 26 दिन से रिक्त पड़ा हुआ है। मंगलवार को मंडलायुक्त आरसी बिदान ने अस्थायी तौर पर जीएमडीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी का पद्भार ग्रहण करते हुए अधिकारियों की बैठक ली। विकास कार्यों से जुड़ी जानकारी लेने के बाद उन्हें दिशा-निर्देश जारी किए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...