अमरोहा, अगस्त 18 -- भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट द्वारा युवा किसान पंचायत में किसानों की समस्याओं पर चर्चा की गई। वरिष्ठ नेताओं की संस्तुति पर युवा जिलाध्यक्ष मोहन सिंह बेनीवाल ने अरूण कुमार को तहसील अध्यक्ष धनौरा व अब्दुल्ला चौधरी को तहसील उपाध्यक्ष मनोनीत किया। शहर के एक वैंक्वेट हाल में रविवार को दोपहर को संपन्न बैठक हुई। जिसमें प्रदेश उपाध्यक्ष दानवीर सिंह उर्फ पिंटू चौधरी ने कहा कि भाकियू ने हमेशा किसानों की समस्याओं को उठाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार किसानों की समस्याओं को लेकर गंभीर नहीं है। एमएसपी समेत ऐसे अनेकों मुद्दे हैं जो किसान हित में सरकारों द्वारा पूरे किए जाने चाहियें। उन्होंने युवा प्रकोष्ठ में मनोनीत होने वाले पदाधिकारियों से आह्नान किया कि पूरी मेहनत से काम करें और युवा साथियों को टीम में ...