नई दिल्ली, जून 5 -- अभिनेता अरुण गोविल ने विवादित बयान दिया है। याद दिला दें, अरुण गोविल ने रामानंद सागर के प्रतिष्ठित टीवी सीरियल 'रामायण' में भगवान राम की भूमिका निभाई थी। वहीं नितेश तिवारी की आने वाली फिल्म 'रामायण' जिसमें रणबीर कपूर भगवान राम की भूमिका निभा रहे हैं, उस फिल्म में अरुण गोविल राजा दशरथ के किरदार में नजर आने वाले हैं। अरुण गोविल ने एनडीटीवी को दिए इंटरव्यू में कहा, "तीन-चार लोगों ने 'रामायण' को फिर से बनाने की कोशिश की थी, लेकिन वे सफल नहीं हुए। मुझे नहीं लगता कि हमारे जीवनकाल में किसी को 'रामायण' को फिर से बनाने की कोशिश करनी चाहिए। जहां तक राम का किरदार निभाने की बात है, इस समय कोई भी ऐसा एक्टर नहीं है तो उनका किरदार निभा सकता है। शायद आप इंडस्ट्री के बाहर से कोई ढूंढ सकें।" उन्होंने नितेश तिवारी की आगामी फिल्म 'रामायण'...