हापुड़, दिसम्बर 12 -- उत्तराखंड के कर्णप्रयाग के चमौली में स्वास्थ्य विभाग में तैनात रहे अरुण कुमार वर्मा के दो मृत्यु प्रमाण-पत्र बनने के मामले में नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी ने हापुड़ नगर पालिका से जारी हुए प्रमाण-पत्र की जांच कराई थी। जांच में प्रमाण पत्र गलत तथ्यों के आधार पर जारी होना पाया गया। जिसे शुक्रवार को निरस्त कर दिया गया। चमोली जिले की निवासी चंद्रकला वर्मा ने बताया कि उनके पति अरुण कुमार वर्मा की मृत्यु ड्यूटी पर तैनाती के दौरान हुई थी। वहीं पर ही अरुण कुमार का पोस्टमार्टम भी हुआ था। पति की मृत्यु के पश्चात उनकी सरकारी नौकरी पाने के उद्देश्य से हापुड़ के स्वर्ग आश्रम रोड निवासी मीना वर्मा व अन्य ने सांठगांठ कर फर्जी मृत्यु प्रमाण-पत्र बनवा लिया, जबकि पहले ही उत्तराखंड से मृत्यु प्रमाण-पत्र जारी हो चुका था। ऐसे में दो मृत्य...