हल्द्वानी, जून 5 -- हल्द्वानी। अरुणोदय संस्था ने विश्व पर्यावरण दिवस पर अरुणोदय धर्मशाला में पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. बीएस कालाकोटी, डॉ. आशुतोष पन्त, प्रो. पीसी बाराकोटी और मेजर तिवारी ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। इस दौरान विचार गोष्ठी में डॉ. पन्त ने भूमिगत जल संरक्षण की तकनीक बताई वहीं डॉ. कालाकोटी ने प्लास्टिक और निजी वाहनों के कम उपयोग पर बल दिया। काव्य संध्या में बिपिन पांडे, डॉ. पुष्पलता जोशी, जीवन चंद्र जोशी, डॉ. दीपा कांडपाल और कश्यप वीरा ने भावपूर्ण रचनाएं प्रस्तुत कीं। शिवांगी कुमुद ने तुलसी, शमी और रात की रानी के पौधे वितरित किए। जीवन सिंह रावत, राजकुमार केसरवानी, लतेश मोहन, एमबी जोशी, जितेंद्र रौतेला आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...