कटिहार, सितम्बर 27 -- कटिहार, एक संवाददाता। कटिहार, एक संवाददाता कुमेदपुर-बारसोई रेलखंड पर चलती ट्रेन से नीचे गिरने से एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जख्मी युवक कोआजमनगर पुलिस तथा स्थानीय रेलवे सुरक्षा बल के द्वारा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जख्मी युवक की पहचान नहीं हो पाई है । लेकिन बताया जाता है कि युवक केरल से मेघालय के लिए जा रहा था। युवक का सिर और दोनों पैर जख्मी हो गया है । घायल रेल यात्री के पास से मिले एक आधार कार्ड के अनुसार वह मेघालय का रहने वाला बताया जाता है । संबंधित कागजात के आधार पर आजमनगर थाना के पुलिस पदाधिकारी और रेल पुलिस के पदाधिकारी दोनों जख्मी के परिजन से संपर्क करने में जुट गए हैं । फिलहाल जख्मी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है । परिजन के आने के बाद ही खुलासा हो पाएगा कि आखिर वह ट्रेन से कैसे गिरा मगर ...