घाटशिला, अगस्त 11 -- घाटशिला। अभियान फॉर ए बेटर टुमॉरो द्वारा आयोजित संगीत प्रतिभा संधान 2025 का समापन हो गया। विजेताओं को अरुणा सुबोध सिंह संगीत प्रतिभा सम्मान से नवाजा गया। सभी विजेताओं को समारोह के अध्यक्ष दिलीप कुमार महतो और प्रधान आमंत्रित डॉ. पी एन मिश्रा ने प्रमाण पत्र और स्मृति स्मृति चिह्न देकर पुरस्कृत किया। सर्वोत्तम पुरस्कार एसएनएसवीएम, घाटशिला के कक्षा 6 के प्रतिभागी इशानी दास को दिया गया। संगीत प्रतियोगिता का शुभारंभ आमंत्रितों ने स्व. अरुणा सिंह की तस्वीर पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर किया। उसके बाद उपस्थित आमंत्रितों को अभियानियों द्वारा पौधा देकर स्वागत और अभिनंदन किया गया। प्रतिभागियों को दो समूह में बांटा गया था। समूह 'क' में कक्षा 6 तक के विद्यार्थी शामिल थे और समूह 'ख' में कक्षा 12 तक के विद्यार्थी शामिल थे। दोनों...